डीटीएच के सेटटॉप बॉक्स के लिए भी केवाईसी करवानी पड़ सकती: ट्राई
अभी तक आप बैंक और मोबाइल नंबर के लिए ही नो योर कस्टमर (केवाईसी) करवा रहे हैं लेकिन जल्द ही आपको डीटीएच के सेटटॉप बॉक्स के लिए भी केवाईसी करवानी पड़ सकती है। दरअसल सूचना और प्रसारण मंत्रालय के निर्देशों के बाद टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने डीटीएच के सेट टॉप बॉक्स की केवाईसी कराने को लेकर सुझाव पत्र तैयार किए हैं।