मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई. बचाव अभियान के लिए दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. दमकल विभाग के बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बचाव कार्य जारी है. घटना के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसकी छत पर 100 लोग फंसे हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है.