तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात: पंजाब
देश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश ने तबाही मचाई हुई है. तेज बारिश के कारण कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं पंजाब के किसानों को भी बारिश के कारण काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश पंजाब में 90,000 एकड़ से अधिक की फ़सल को नुकसान पहुंचा चुकी है. पंजाब में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान बठिंडा में हुआ है. यहां पर 28,000 एकड़ से अधिक की फ़सल को नुकसान पहुंचा है. वहीं संगरूर में 21,775 एकड़ से अधिक की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे.