महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल अपना 49वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्हें हर छोटी बड़ी हस्तियों ने शुभकामनाएं संदेश भेजे. इस बीच कल उन्हें एक गरीब महिला मजदूर ने गिफ्ट के तौर पर 101 रुपए भेजे. जिसे देखकर सीएम फण्डवीस की आंखों में आंसू आ गए. सीएम फण्डवीस को गिफ्ट में 101 रुपए भेजने वाली महिला का नाम रेणुका साहिल गोंधली है, जो महाराष्ट्र के अहमदनगर के चिंचोली गांव की रहनी वाली है. महिला पेशे से मजदूर है. उसने ये रकम मनी ऑर्डर के जरिए मुख्यमंत्री राहत कोष को भेजी. 101 रुपए के साथ महिला ने सीएम के नाम एक पत्र भी लिखा, जिसमें उनसे अपने भतीजे की जान बचाने के लिए सीएम का आभार जताया.
Related Articles

उत्तरखंड: पर्वतीय जिलों में बदल सकता है मौसम का मिजाज, जानिए मैदानी क्षेत्रों को लेकर पूर्वानुमान
February 15, 2022

भाजपा की झोली में छह विधायक देने वाले उन्नाव के हाथ इस बार नजर आ रहे खाली, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का है गहरा नाता
March 26, 2022