मैंने तो प्यारी बहन कहा था: आजम खान
लोकसभा में आजम खान ने कहा कि मैंने तो प्यारी बहन कहा था. उन्होंने कहा कि मैं किसी के बारे में कुछ गलत नहीं है, आप रिकॉर्ड चेक कर लीजिए, अगर कोई शब्द गलत कहा हो तो अभी सदन से इस्तीफा देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मेरा लंबा संसदीय अनुभव रहा है और यह कहते हुए आजम ने कहा कि ऐसे अपमानित होकर बोलने से कोई फायदा नहीं है और वह सदन से बाहर चले गए. बीजेपी सांसद उनके बोलने पर हंगामा कर रहे थे.