अभिनेत्री दीपिका सिंह ने गुरुवार को अपना 30वां जन्मदिन मनाया
टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका सिंह ने गुरुवार को अपना 30वां जन्मदिन मनाया. उनके इस बर्थडे सेलिब्रेशन की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. स्टार प्लस के शो ‘दीया और बाती हम’ से घर-घर में संध्या राठी के नाम से मशहूर हो गई थी. अब दीपिका सिंह ने टेलीविजन सोप ‘कवच’ में लीड रोल में दिखाई दे रही हैं. इस शो के सेट पर भी दीपिका का प्री बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया.