मप्र में अगले ‘मिशन’ पर काम शुरू होगा: कैलाश विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश में भाजपा के दो विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद बैकफुट पर चल रही भाजपा को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान से नई राह मिल सकती है। रविवार को मप्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि पहले कर्नाटक में मंत्रिमंडल की शपथ हो जाए, उसके बाद मप्र में अगले ‘मिशन’ पर काम शुरू होगा। उनके बयान के राजनीतिक मायने तलाशे जा रहे हैं।