सेना प्रमुख बिपिन रावत का जैसलमेर दौरा रद्द
सेना प्रमुख बिपिन रावत का जैसलमेर दौरा रद्द हो गया है. सेना प्रमुख आज यानी सोमवार को जैसलमेर में सेना की अंतरराष्ट्रीय स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर उनकी यात्रा को रद्द कर दिया गया है. माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के हालात को देखते हुए आर्मी चीफ बिपिन रावत ने अपना यह दौरा रद्द किया है. रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक आर्मी इंटरनेशनल स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का उद्घाटन अब दक्षिणी आर्मी कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल डीएस अहूजा और रूस के उप रक्षा मंत्री करेंगे. सूत्रों के मुताबिक अब इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आर्मी चीफ नहीं आ रहे है.