अयोध्या विवाद पर अंतिम फैसला जल्द आने की उम्मीद बढ़ गई: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट अयोध्या पर ऐतिहासिक सुनवाई में आज एक नया आयाम जुड़ा. कोर्ट ने साफ किया कि इस मामले की सुनवाई सप्ताह में 5 दिन होगी. आमतौर पर इस तरह के पुराने और विस्तृत सुनवाई की ज़रूरत वाले मामले मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही सुने जाते हैं. लेकिन कोर्ट ने कहा है कि इस मामले को सोमवार और शुक्रवार को भी सुना जाएगा. इस तरह की लगातार सुनवाई से 491 साल पुराने अयोध्या विवाद पर अंतिम फैसला जल्द आने की उम्मीद बढ़ गई है. मामले की सुनवाई कर रही 5 जजों की बेंच के अध्यक्ष चीफ जस्टिस रंजन गोगोई हैं. उन्हें इसी साल 17 नवंबर को रिटायर होना है. ऐसे में इस बात को लेकर आशंका जताई जा रही थी कि उनके कार्यकाल में मामला निपट पाएगा या नहीं. ऐसा न होने की स्थिति में नए सिरे से सुनवाई शुरू करनी पड़ती. लेकिन हर हफ्ते 2 दिन की अतिरिक्त सुनवाई से अब ये तय हो गया है कि निश्चित रूप से इस समय सीमा के भीतर ही कोर्ट का फैसला आ जाएगा.

Related Articles

Back to top button