दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा वेस्टइंडीज और टीम इंडिया
मेजबान वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया में इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। विराट कोहली ने बताया है कि रिषभ पंत इस मुकाबले में नंबर 4 और श्रेयस अय्यर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम में मजबूरन एक बदलाव किया गया है। बीमार फैबियन एलेन की जगह ओशेन थॉमस को जगह मिली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला गयाना में खेला गया था, जो बारिश की वजह से रद हो गया था। ऐसे में सीरीज के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम है। दूसरे वनडे में सभी की नजरें प्रतिभाशाली श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर लगी होंगी जिनके पास चौथे स्थान में जगह पक्की करने का मौका है।