वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने 59 रन से जीत दर्ज की. मैच में 120 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली इस जीत के हीरो बने. अपने 42वें शतक के साथ विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने यह मुकाम सौरव गांगुली को पछाड़ते हुए हासिल किया. अपनी पारी के दौरान कोहली ने सौरव गांगुली (11363) की रन संख्या को पीछे छोड़ा. अब वह भारत की तरफ से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर (18426) के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो गये हैं. कोहली के नाम पर अब 238 मैचों में 11406 रन दर्ज हैं और वह ओवरआल सूची में आठवें नंबर पर पहुंच गये हैं.