श्रद्धा कपूर ने दिखाया ऑल ब्लैक लुक, सुशांत-वरुण भी आए नजर
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म ‘छिछोरे’ के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं और अब हाल ही में इसी सिलसिले में वह काॅमेंडियन कपिल शर्मा के स्टूडियो के बाहर भी नजर आई है और इस दौरान उनके साथ फिल्म की स्टार कास्ट भी सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा भी में मौजूद रहे हैं.
ख़ास बात यह रही कि इस दौरान श्रद्धा ऑल ब्लैक लुक में काफी खूबसूरत नजर आईं. वहीं फिल्म की बात की जाए तो यह काॅलेज के स्टूडेंट्स की कहानी पर आधारित बेहद ही दमदार फिल्म होने जा रही है. बॉलीवुड निर्देशक नीतेश तिवारी की इस फिल्म में सुशांत और श्रद्धा के अलावा वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर और अन्य एक्टर्स अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कई सितारों से सजी यह रोमांटिक कॉमिडी-ड्रामा फिल्म 6 सितंबर को रिलीज की जा रही है. पहले यह किसी और तारीख को रिलीज होनी थी, हालांकि अब इसे 6 सितंबर 2019 को हे रिलीज किया जाएगा. वहीं बीते दिनों इसका ट्रेलर जारी हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था और फिर कल इसका गाना फिकर नॉट भी रिलीज हुआ है और इसे भी सभी का खूब प्यार मिल रहा हैं.