ये हैं दुनिया के कुछ अजीबोगरीब तथ्य, जो आपको कर देंगे हैरान

दुनिया अजूबों से भरी पड़ी है. इसमें कई ऐसे रोचक तथ्य होते हैं जिन्हें जानकर आपको हैरानी होती है और उनके बारे में पहले कभी जाना भी नहीं होगा. यह दुनिया अपनेआप में काफी विचित्र है और यहां हर दिन कुछ अनोखी घटनाएं घटित होती ही रहती हैं. दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसी ही अनोखी और अनजान किस्सों की जानकारी देने जा रहे हैं जो बेहद हैरान करने वाले हैं.

– एक “माइक” नाम का मुर्गा बिना सिर के 18 महीने तक जीवित रहा.

– ईरान ने जासूसी करने के शक में 11 गिलहरियों को गिरफ्तार कर लिया था.

– नील आर्मस्ट्रांग को चंद्रमा से लौटने के बाद सीमा शुल्क चुकाना पड़ा था.

– Jupiter ग्रह पर हीरो की बरसात होती हैं.

– अगर किसी कागज को 42 बार मोड़ना संभव हो जाए, तो इसकी मोटाई चंद्रमा तक पहुंच जाएगी.

– 1950 तक सिगरेट को हेल्थ प्रोडक्ट के रूप में बेचा जाता था.

– समुंद्री झींगे प्राकृतिक रूप से नही मरते और ना ही इनकी उम्र बढ़ती हैं.

– अपनी खोज के समय से लेकर ग्रहो की लिस्ट से बाहर निकालने तक Pluto ग्रह सूर्य के चारों और एक चक्कर भी पूरा नही कर सका था.

– एक बार चार्ली चैपलिन, चार्ली चैपलिन की तरह दिखने वाली प्रतियोगिता ही हार गए थें.

– 1932 में Emu(एक पक्षी) और Australian सेना के बीच एक युद्ध हुआ था. जिसमें Emu विजयी रहें.

Related Articles

Back to top button