फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, लोगों को फिटनेस पर देंगे संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से फिट इंडिया मूवमेंट (#FitIndiaMovement) की शुरुआत करेंगे. देश और दुनिया को अच्छी सेहत का संदेश देने के लिए चलाए जा रहे इस कैंपने का उद्धाटन पीएम मोदी सुबह 10 बजे करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी देश के लोगों को फिटनेस पर संदेश देंगे और फिटनेस बनाने की शपथ दिलाएंगे. फिट इंडिया मूवमेंट का देश के कॉलेजों में भी सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट पर देशभर में कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है.

 

इस मूवमेंट के तहत स्कूल-कॉलेजों में फिजिकल एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा. स्कूलों और कॉलेजों में खेल-कूद की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. स्कूल-यूनिवर्सिटीज़ को 15 दिन का फिटनेस प्लान देना होगा और इस फिटनेस प्लान वेबसाइट पर बताना होगा

दुनिया के सबसे स्वस्थ देशों की सूची 
स्पेन- पहले नंबर पर
इटली -दूसरे नंबर पर
भारत-120वें नंबर पर
श्रीलंका-66वें नंबर पर
बांग्लादेश-91वें नंबर पर
नेपाल-110वें नंबर पर
(Bloomberg 2019 Healthiest Country Index)

अच्छी सेहत यानी मज़बूत अर्थव्यवस्था
– भारत में उच्च उत्पादकता 6.5 साल है
– चीन में उच्च उत्पादकता 20 वर्ष है
– ब्राज़ील में उच्च उत्पादकता 16 वर्ष है
– श्रीलंका में उच्च उत्पादकता 13 वर्ष है
– Human Capital में भारत 158वें नंबर पर
– Human Capital का आंकलन 20-64 वर्ष के बीच
(The lancet की रिपोर्ट )

आपकी सेहत से  अर्थव्यवस्था होगी मजबूत
(भारतीयों की सेहत सुधरी तो GDP में 1.4% का इज़ाफा)
अच्छी सेहत= ज्यादा उत्पादकता
अच्छी सेहत= ज्यादा प्रति व्यक्ति आय
अच्छी सेहत= ज्यादा प्रति व्यक्ति आय/प्रति घंटा
अच्छी सेहत=बीमारियों पर कम खर्च

सेहत का खज़ाना खोलेगा आर्थिक तरक्की के दरवाज़े
स्पेन में प्रति व्यक्ति आय-4 लाख 71 हज़ार रुपये
(स्पेन सबसे फिट देश )
भारत में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 26 हज़ार रुपये
(फिट देशों में भारत 120वें नंबर पर)
नॉर्वे में प्रति व्यक्ति/प्रति घंटे 75 डॉलर्स कमाता है
(फिट देशों में नॉर्वे 9वें नंबर पर)
भारत में प्रति व्यक्ति/प्रति घंटे 3.5 डॉलर्स कमाता है
(फिट देशों में भारत 120वें नंबर पर)

भारत पर बीमारियों का बोझ
– भारत में 60% मौतें गैर संक्रामक बीमारियों से होती है
– गैर संक्रामक बीमारियों के लिए लाइफ स्टाइल जिम्मेदार
– भारत में 80% मौतें डायबिटीज़, दिल और कैंसर से जुड़ी
– भारत में डायबिटीज़ के 6 करोड़ से ज्यादा मरीज़
– भारत में डायबिटीज़ से हर साल 10 लाख मौतें
– भारत में दिल की बीमारियों से हर साल 20 लाख मौतें
– भारत में मोटापे से पीड़ित लोगों की संख्या 13.5 करोड़

Related Articles

Back to top button