अबतक जिले के 1.56 लाख कार्डधारियों ने लिया पोर्टेबिलिटी का लाभ, जानें इससे क्या है फायदा

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत उपभोक्ता खाद्य सुरक्षा योजना का सस्ता और गुणवत्तापूर्ण अनाज लेने के मामले में अपने गांव या पंचायत की जन वितरण प्रणाली की दुकान के अलावा देश के किसी भी हिस्से में इसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड का राशनकार्ड से टैग होना जरूरी है। इस सुविधा का लाभ भोजपुर जिले में जनवरी महीने में दूसरे प्रदेश के करीब 278 उपभोक्ताओं ने उठाया है। वहीं, अबतक जिले के 1.56 लाख कार्डधारियों ने पोर्टेबिलिटी के तहत विभिन्न जगहों से राशन का उठाव किया है। जन वितरण प्रणाली दुकानों को पीओएस प्रणाली से जोड़ने का फायदा भोजपुर सहित पूरे प्रदेश को मिला है। भोजपुर जिले में सबसे अधिक पोर्टेबिलिटी का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं ने दूसरे प्रदेशों में लिया है। यह संख्या यह भी दर्शाती है कि बड़ी संख्या में भोजपुर के लोग दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए गए हुए हैं। 

क्या है खाद्यान्न पोर्टेबिलिटी सेवा

केंद्र सरकार ने एक जून 2020 से ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना की शुरुआत की है। यह एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से पुराने और नए राशन कार्डधारक देश के किसी भी हिस्से में राशन की दुकान से कहीं भी राशन खरीद सकेंगे। क्योंकि, पहले इस योजना के तहत आप जिस गांव के निवासी है, उसी गांव से राशन प्राप्त कर सकते थे। लेकिन, अब इस योजना में बदलाव करते हुए केंद्र सरकार ने कार्डधारक को देश में कहीं से भी राशन लेने की छूट दे दी है। जन वितरण प्रणाली के तहत राशन का उठाव करने वाले लाभुकों को अपनी मर्जी से (जविप्र) डीलर का चुनाव करने का अधिकार प्राप्त हो गया है। आपूर्ति विभाग ने लाभुकों को अपनी मर्जी का डीलर चुनने की छूट दे दी है। इसके लिए लाभुक को पहले संबंधित प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति विभाग में आवेदन देना होगा।

17 जनवरी तक जिले में 89.57 फीसद लाभुकों ने किया अनाज का उठाव

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 17 जनवरी तक जिले में कार्यरत 1554 राशन दुकानों से करीब 4,12,441 राशनकार्ड टैग्ग है। जनवरी महीने में डिवाइस मैप दुकानों की संख्या 1598 रिकार्ड की गई हैं। इसी तरह डिवाइस मैप कार्ड की संख्या 4,14,169 दर्ज की है। 17 जनवरी तक कुल 3,69,694 कार्ड से अनाज का उठाव किया गया है। जिसमे 1,56,623 लाभुकों ने पोर्टेबिलिटी सुविधा के जरिए अनाज प्राप्त किया है। अब तक 89.57 फीसद राशनकार्ड पर अनाज का वितरण किया जा चुका है।

कहते हैं सदर अनुमंडल पदाधिकारी

सदर अनुमंडल पदाधिकारी लाल ज्योतिनाथ शाहदेव ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना सरकार की लोकप्रिय और पारदर्शी योजना है, जिसका लाभ लोग व्यापक पैमाने पर उठा रहे हैं। पर कई जगहों पर डीलरों एवं उपभोक्ताओं की शिकायते भी मिल रही है, जिनका त्वरित निष्पादन किया जाता है।

प्रखंडवार पोर्टेबिलिटी का विवरण

प्रखंड का नाम दुकान राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी 

अगिआव 82 19615 8931

आरा सदर 312 59930 28195

बड़हरा 137 32704 17597

बिहियां 96 22650 8860

चरपोखरी 63 14388 5658

गड़हनी 54 12448 6731

जगदीशपुर 149 36173 14608

कोईलवर 113 26593 12026

पीरो 136 35043 12495

सहार 59 16768 6385

संदेश 59 14829 5399

शाहपुर 115 31948 10203

तरारी 97 25688 9531

उदवंतनगर 84 20917 10004 

Related Articles

Back to top button