अगर बैंक नहीं दे रहे हैं लोन तो आजमाइए यह उपाय, तुरंत मिल जाएगा पैसा, होंगी जरूरतें पूरी
लोन लेते समय आपका क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखता है। जब आप पर्सनल लोन लेते हैं, तो बैंक और एनबीएफसी आपकी लोन एप्लिकेशन को देखते समय एक नजर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी रखती हैं। जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर आवश्यक स्तर से कम होता है, उन्हें लोन देने से मना कर दिया जाता है। इसी तरह अगर आप ईएमआई भरने में डिफॉल्टेड हैं, तो भी आपको पर्सनल लोन लेने में परेशानी हो सकती है। वहीं, जिन लोगों की सैलरी 25,000 से कम है, उन्हें अक्सर बैंक से लोन लेने में परेशानी होती है।
जब कम क्रेडिट स्कोर के कारण लोन ना मिले और रुपयों की इमरजेंसी हो, तो कुछ ऐसे उपाय हैं, जो आपके लिए लाभदायक हो सकते हैं। फिनटेक कंपनियां भी इनमें से एक है। जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर कम है, वे फिनटेक कंपनियों से लोन ले सकते हैं। यहां जब आपका लोन अप्रूव हो जाता है, तो कुछ ही मिनटो में मिल भी जाता है।
ऐसी कई फिनटेक कंपनियां हैं, जो कम क्रेडिट स्कोर रखने वालों को लो टिकट पर्सनल लोन उपलब्ध करवाती है। ये फिनटेक कंपनियां लोन देने के लिए आवेदक के क्रेडिट स्कोर पर पूरी तरह निर्भर नहीं होती हैं। ये कंपनियां किसी आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल की गणना के लिए रिस्क आधारित आकलन करती है। ये कंपनियां आपकी आय, आपकी मौजूदा कंपनी और आपकी आयु आदि को देखकर लोन देती हैं। ये नए लेंडर्स तकनीक से लैस होते हैं। जिन लोगों का कम क्रे़डिट स्कोर के कारण बैंक लोन आवेदन रद्द कर देते हैं, वो यहां आकर एक अलग मॉडल पर लोन पा सकते हैं।
जिन लोगों की सैलरी या क्रेडिट स्कोर कम है, वे इन फिनटेक कंपनियों से लोन ले सकते हैं। यहां आपको बता दें कि जिन लोगों की सैलरी 25,000 रुपये प्रति माह से कम होती है, उन्हें अधिकतर बैंक लोन नहीं देते हैं। वहीं, फिनटेक कंपनियों से लोन लेकर आप अपनी क्रेडिट प्रोफाइल भी अच्छी कर सकते हैं। जब कम आय पाने वाला व्यक्ति का रिपेमेंट रिकॉर्ड अच्छा होता है, तो उसका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा हो जाता है। इसका फायदा यह होगा कि आप भविष्य में आसानी से बैंकों से कार या होम लोन आदि ले सकते हैं।