शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से सेंसेक्स में लगातार गिरावट
वाहन एवं वित्तीय कंपनियों के शेयरों के टूटने के कारण बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 155.24 अंक यानी 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 38,667.33 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 35.15 अंक यानी 0.31 फीसद टूटकर 11,477.25 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 38,822.57 अंक पर बंद हुआ था। सोमवार को बाजार में कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई और सेंसेक्स 38,873.12 अंक के स्तर पर खुला। हालांकि, इसके बाद विभिन्न कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली की वजह से सेंसेक्स में लगातार गिरावट देखने को मिली और यह 155.24 अंक टूटकर बंद हुआ।