Ayodhya Case: करीब आ गई डेडलाइन -आज 36वें दिन की सुनवाई गिनती के बचे दिन
राम जन्मभूमि मामले में गुरुवार को 36वें दिन की सुनवाई की जाएगी। मामले में वरिष्ठ वकील सी एस वैद्यनाथन रामलला की ओर से मुस्लिम पक्ष की दलीलों का जवाब देंगे।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और अब्दुल नजीर की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है।
मामले की सुनवाई 6 अगस्त से शुरू हुई। पहले दिन निर्मोही अखाड़ा की ओर से दलीलें पेश की गई। उसके बाद की सुनवाईयों में रामलला और रामजन्मभूमि पुनरुद्धार समिति की ओर से पक्ष रखा गया।
बता दें कि वर्ष 1885 से यह मामला कोर्ट में चल रहा है जिसको खत्म करने की डेडलाइन 18 अक्टूबर दी गई है। इस दिन किसी भी पक्ष को दलीलें पेश करने का मौका नहीं दिया जाएगा।