लक्ष्य हासिल कर खोज निकाले 61 नये टीबी मरीज….

स्थानीय जनपद में क्षय रोग पर नियंत्रण करने के उददेश्य से 10 दिवसीय सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान में 3.70 लाख की आबादी के बीच पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 1,870 संदिग्ध मरीजों के बलगम के नमूने लिए। जिनकी जांचें में 61 रोगियों के टीबी रोग होने की पुष्टि हुई है। इनका उपचार भी शुरू करा दिया गया है। इन मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए प्रतिमाह 500 रुपए भी दिया जाएगा। यह जानकारी जिला छय रोग अधिकारी व अभियान के नोडल डा० एके सिंह ने दी ।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया इस बार अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में कुल 137 टीम बनायीं गयी हैं । जिसके निगरानी के लिए 31 सुपरवाईजरों को लगाया गया है । टीमें घर-घर जाकर टीबी मरीजों की खोज करेगी। जिले में सघन टीबी रोगी खोजी अभियान के तहत 3 लाख 83 हजार 407 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी । इस दौरान जांच के बाद 1,870 सम्भावित लोग मिलें। मौके पर 58 बलगम एवं 3 एक्सरे समेंत कुल 61 के पॉजिटिव रोगी पाये गये । इन लोगों को इलाज शुरू कर दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button