WhatsApp ने अपने एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए नया बीटा वर्जन किया पेश
इंस्टैंट मैसेजिंग WhatsApp ने अपने एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए नया बीटा वर्जन पेश कर दिया है। इसके तहत WhatsApp के साथ Facebook फुटर बना दिखाई दे रहा है। इसके अलावा इसमें डार्क थीम भी दी जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही WhatsApp एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर इस अपडेट में बग फिक्स करने का भी अपडेट मौजूद है। यह अपडेट 2.19.329 वर्जन है। वहीं, Facebook फुटर वाला अपडेट वर्जन 2.19.331 है। इस अपडेट में रिडिजाइन Facebook लोगो शोकेस किया जाएगा।
यह Facebook फुटर WhatsApp की वेलकम स्क्रीन पर दिखाई देगा। सिर्फ इसी स्क्रीन पर नहीं बल्कि सेटिंग्स मेन्यू पर भी यह फुटर दिखाई देगा। इसके अलावा इस फुटर को स्पलैश स्क्रीन पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। Facebook ने अपना नया लोगो पिछले महीने ही पेश किया था। कंपनी ने यह नया लोगो इसलिए पेश किया है जिससे वो अपने सभी प्रोडक्ट्स पर ब्रांडिंग के तौर पर पेश कर पाएं।