दोपहर एक बजे से खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट, जानिए मैच से जुड़ी सारी बातें

India vs Bangladesh pink ball test match: कई वर्षो की ना-नुकुर और डर के बाद आखिरकार वो घड़ी आ गई है जब भारतीय टीम गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट (Day-Night test match) मैच खेलने जा रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेस स्टेडियम में शुक्रवार से यह मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का यह पहला डे-नाइट टेस्ट और इस सीरीज का दूसरा मैच होगा। भारत में पहली बार गुलाबी गेंद से टेस्ट खेला जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का यह 12वां डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। भारत और बांग्लादेश को छोड़कर आठ प्रमुख टीमें पहले ही डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। नए टेस्ट देश अफगानिस्तान और आयरलैंड ने भी अभी कोई डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है।

देश में पहली बार किसी टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले भारत में सभी टेस्ट मैच लाल गेंद से खेले गए थे। पारंपरिक टेस्ट मैच की तरह डे-नाइट टेस्ट में भी प्रतिदिन तीन सत्र का खेल खेला जाएगा, लेकिन यह सुबह नौ-साढ़े नौ बजे की जगह दोपहर एक बजे शुरू होगा। इस मैच में भी विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। भारत ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंदौर में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया था।

इस मैच के लिए विशेष इंतजाम

-मैच का टॉस दोपहर 12.30 पर होगा और पहले सत्र की शुरुआत 1.00 बजे होगी।

-सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव सहित भारत के महान क्रिकेटर यहां उपस्थित होंगे।

-बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली के अलावा राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले भी आएंगे।

-चायकाल के दौरान विशेष गाडि़यां स्टेडियम में चक्कर लगाएंगी, जिसमें पूर्व कप्तान बैठे होंगे।

-पहले दिन संगीत कार्यक्रम भी होंगे और दिन के अंत में सम्मान समारोह होगा।

-बांग्लादेश की गायक रूना लैला और पश्चिम बंगाल के गायक जीत गांगुली परफॉर्म करेंगे।

-इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को देखने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद रहेंगी।

-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस दौरान उनके साथ रहेंगी।

Related Articles

Back to top button