40 साल से गायब था यह शख्स, अब YouTube की मदद से परिवार से मिला
लापता होने के करीब 40 साल बाद मणिपुर के एक 66 वर्षीय व्यक्ति का अपने परिवार के साथ पुनर्मिलन होने वाला है और इसका श्रेय जाता है हिंदी गानों के प्रति उसके अनुराग और यूट्यूब पर डाले गये एक वीडियो क्लिप को. खोमदान सिंह जब 1978 में इंफाल में अपने घर से चले गये थे तब वह 26 साल के थे. परिवार को पता नहीं चला कि 40 सालों तक वह कहां थे. अब उनके परिवार को उनके एक पड़ोसी ने पुराने गाने गा रहे भूरे बाल और दाढ़ी वाले एक व्यक्ति का वीडियो दिखाया.
मुम्बई के फोटोग्राफर फिरोज शाकिर को सिंह मुम्बई की सड़कों पर भटकते हुए मिले. शाकिर को उनके बारे में पता चला और उन्होंने उनका गाना गाते एक वीडियो बनाकर उसे नवंबर में यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. इस क्लिप में सिंह ने खुद को मणिपुर का निवासी खोमदान सिंह बताया. इस पर उनके एक पड़ोसी की नजर पड़ी. परिवार के सदस्यों ने सोचा कि वह उनका खोमदान हो सकता है और उन्होंने इंफाल पुलिस से संपर्क किया. इंफाल पुलिस ने मुम्बई पुलिस से संपर्क किया.