3 बजे तक 60% वोटिंग, फायरिंग वाले सिसई में सर्वाधिक मतदान

पुलिस फायरिंग और वोटरों के हिंसक झड़प के बीच झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 18 सीटों पर वोटिंग खत्‍म हो गई है। 2 सीटें जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी में शाम पांच बजे तक मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक तीन बजे तक 60 फीसद मतदान दर्ज हुआ है। गुमला के सिसई विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 68.6 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। पुलिस फायरिंग और हंगामा वाले सिसई विधानसभा के बूथ नंबर 36 पर मतदान के दौरान आक्रोशित वोटरों ने पोलिंग बूथ पर जमकर पथराव किया। इस दौरान गोलीबारी में एक युवक जिलानी अंसारी की मौत हाे गई। पथराव में कई पुलिसवाले भी घायल हुए हैं। चुनाव आयोग ने बूथ नंबर 36 का मतदान रद कर दिया है। यहां अब पुनर्मतदान कराया जाएगा।

इधर जिन 20 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ उनमें बहरागोड़ा में 68.38 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया है। राज्‍य निर्वाचन आयोग के मुताबिक तीन बजे तक घाटशिला में 64.47, पोटका 61, जुगसलाई 59, जमशेदपुर पूर्वी 48.41, जमशेदपुर पश्चिम 43.22, सरायकेला 56.77, खरसावां 60.10, चाईबासा 48.22, मझगांव 66.67, जगन्‍नाथपुर 60.99, मनोहरपुर 60.03, चक्रधरपुर 62.72, तमाड़ 67.83, मांडर 64.14, तोरपा 59.11, खूंटी 592, सिमडेगा 59.07 और कोलेबिरा 56.5 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। आयोग के अनुसार तीन बजे तक जो मतदाता कतार में खड़े हैं, उन्‍हें वोटिंग का मौका दिया गया है। शाम छह बजे अंतिम आंकड़ा जारी किया जाएगा। इससे पहले एक बजे तक 45 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। सिसई में हिंसा के बीच एक बजे तक सर्वाधिक 55 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

इधर सात जिलों में हो रही वोटिंग के क्रम में हर बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं। सुबह 11 बजे तक 29 फीसद मतदान दर्ज किया गया था। यहां नौ बजे तक करीब 13.03 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। बहरागोड़ा में 16.30, घाटशिला में 14.10, पोटका में 14.9, जुगसलाई में 14.8, जमशेदपुर पूर्व में 13.2, जमशेदपुर पश्चिम में 13.3 और सरायकेला में 15.66 फीसद मतदान दर्ज किया गया। इस चरण की 18 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, शाम तीन बजे तक वोट डाले गए। जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी में शाम पांच बजे तक वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में 48 लाख मतदाताओं ने 260 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत तय कर दी। इन इलाकों में कुल 6066 पोलिंग बूथ बनाए गए थे जिन 20 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ, उनमें 10 सीटों पर कोई भी बूथ शहरी क्षेत्र में नहीं थे। इनमें घाटशिला, पोटका, खरसावां, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, मांडर, तोरपा, सिसई तथा कोलेबिरा शामिल हैं। जमेशदपुर पूर्वी तथा जमशेदपुर पश्चिमी में कोई भी बूथ ग्रामीण क्षेत्र में नहीं है।

झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण की 20 सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक 59.27 फीसद मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के मुताबिक बूथ पर कतार में खड़े वोटरों का मतदान अभी जारी है। अंतिम आंकड़ा शाम छह बजे मिलान करने के बाद जारी किया जाएगा। सुबह पुलिस फायरिंग के चलते चर्चा में आए गुमला के सिसई विधानसभा सीट पर सर्वाधिक मतदान हुआ है। सिसई में रिकॉर्ड 68.6 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। झामुमो छोड़कर भाजपा में आए बीजेपी प्रत्‍याशी कुणाल षाडंगी की सीट बहरागोड़ा में 68.38 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Related Articles

Back to top button