EPFO KYC है सब्‍सक्राइबर्स के लिए जरूरी, इस तरह करवाएं ऑनलाइन अपडेट

हर वेतनभोगी कर्मचारी, जिसका ईपीएफ अकाउंट है, उसे अपने अकाउंट के लिए केवाईसी प्रोसेस को पूरा करना जरूरी होता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) आपको ऑनलाइन केवाईसी प्रोसेस पूरी करने की सुविधा देता है। इसमें ई-केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए आधार और पेन नंबर की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास भी ईपीएफ अकाउंट है और आपकी केवाईसी (KYC) अपडेट नहीं हुई है, तो आप ऑनलाइन इसे अपडेट करवा सकते हैं। जानिए क्या है तरीका-

1. सबसे पहले आपको ईपीएफओ पोर्टल पर जाना है और यूएएन (UAN) नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करना है।

2. अब आपको मैनेज सेक्शन पर जाना है और केवाईसी पर क्लिक करना है।

3. अब अपने डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, नाम, बैंक अकाउंट, पेन नंबर और आधार आदी की जानकारी देकर अपनी केवाईसी अपडेट करें। अब सेव पर क्लिक करें। अब आपका डेटा पेंडिंग केवाईसी सेक्शन में सेव हो जाएगा।

4. जब डेटा मिलान हो जाएगा, तो डॉक्यूमेंट्स के लिए वेरिफाइड का साइन आ जाएगा।

5. अब आपको अपने एंप्लॉयर को दस्तावेजी प्रमाण सबमिट करने होंगे।

ईपीएफओ केवाईसी के लिए आपका बैंक अकाउंट, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से जुड़ी जानकारी मांगता है। एक बार जब केवाईसी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तब आप इसे ईपीएफओ के यूएएन पोर्टल के केवाईसी सेक्शन पर देख सकते हैं।

ईपीएपओ पोर्टल मेंबर को ऑनलाइन केवाईसी डिटेल को अपडेट करने या बदलने की सुविधा भी देता है। इसे यूएएन ईपीएफओ पोर्टल पर जरूरी दस्तावेज अपलोड करके किया जा सकता है। जो मेंमर अपनी केवाईसी जरूरतों को पूरा कर लेते हैं, उनको बिना एंप्लॉयर की साक्ष्य के ऑनलाइन पीएफ निकासी का क्लेम करने की अनुमति मिलती है।

अगर आपको ईपीएफ निकासी, ट्रांसफर या केवीईसी संबंधी कोई समस्या है, तो आपके लिए ईपीएफओ की ईपीएफआई शिकायत प्रबंध प्रणाली है। ईपीएफ खाताधारक अपनी शिकायत यहां दर्ज करा सकते हैं। यह पोर्टल ईपीएफ खाताधारकों, ईपीएस पेंशनरों और नियोक्ताओं के लिए है।

Related Articles

Back to top button