एक फैन की हुई मौत तो बड़े-बड़े स्टार्स पहुंचे शोक जताने, फिल्म का टीजर भी टाल दिया
Allu Arjun, Chiranjeevi के बड़े फैन और ग्रेटर मेगा फैन्स एसोसिशन के Noor Mohammad की 8 दिसंबर को मौत हो गई। उनके निधन की खबर जैसे ही फैली सोशल मीडिया पर #RIPNoorBhai ट्रेंड करने लगा था। सोशल मीडिया पर इस मेगा फैन की मौत पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दी। इस फैन का अपने स्टार को लेकर इतना प्यार था कि मेगास्टार चिरंजीवी उनके घर पहुंचे और निधन पर शोक जताया। उन्हें देखकर नूर की पत्नी खूब फूटफूट कर रोई और वे उन्हें ढांढस बंधाते रहे। अल्लू अर्जुन भी नूर के घर पहुंचे। उन्होंने नूर के परिवार को आर्थिक रूप से पूरी तरह सहायता देने का वादा किया। नूर इन स्टार्स के परिवार के सदस्य की तरह थे।
उनके निधन के कारण सम्मान देते हुए, गीता आर्ट्स ने अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo (AVPL) के टीजर के रिलीज डेट अनाउंसमेंट भी डिले कर दिया है। बता दें कि नूर मोहम्मद को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब भी सितारे ने अस्पताल मिलने गए थे।
गीता आर्ट्स ने ट्वीट किया, ‘एक फैन की मौत मतलब किसी परिवार के सदस्य को खोने के समान है। नूर भाई हम सभी के लिए परिवार की तरह थे। अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण, हमें नहीं लगता कि यह किसी भी फैंसी घोषणाओं का समय है। हम निश्चित रूप से #AlaVaikunthapurramulooTeaser के बारे में अपडेट करेंगे। #RIPNoorBhai।’
नूर को अपने परिवार का सदस्य बताते हुए Ram Charan ने लिखा, ‘फैन्स परिवार होते हैं। नूर जी पूरी तरह से सकारात्मकता से भरे हुए इंसान थे और दूसरे की मदद करने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया था।’
अल्लू शिरीष ने मेगा फैन के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे प्यारे नूर भाई की मौत की खबर सुनकर हैरान और दुख से भर गया। वह परिवार की तरह थे। हमेशा हमारा जन्मदिन ऐसे मनाते थे जैसे कि उनका जन्मदिन हो, त्योहारों में खाने-पीने की चीजें भेजते थे और खूब प्यार बरसाते थे। उनकी मौत वाकई में एक बड़ा नुकसान है।’
<