हाल ही में Vivo X30 Pro 5G को किया लॉन्च, 2GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ

Vivo X30 Pro 5G को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस फोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है। अब इस फोन का एक नया वेरिएंट TENAA लिस्टिंग पर देखा गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन का 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर काम किया जा रहा है। ऐसे में यह माना जा सकता है कंपनी जल्द ही इस फोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।

TENAA लिस्टिंग से पता चला है कि Vivo X30 Pro 5G के नए वेरिएंट का मॉडल नंबर V1938A होगा। यहां पर फोन का 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लिस्ट किया गया है। Vivo X30 Pro 5G के नए वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए जाने की संभावना है। फिलहाल इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया है।

Vivo X30 Pro 5G के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है जो Funtouch OS 10 पर आधारित है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एक्सीनोस 980 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8 जीबी की रैम से लैस है। वहीं, इसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक फीचर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Vivo X30 Pro 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्लस का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, तीसरा 32 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.0 है। चौथा 13 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा है जिसका अपर्चर f/3.0 है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.45 है।

फोन को पावर देने के लिए 4350 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करत है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11एसी, 5G जैसे ज्यादा फीचर्स दिए ग एहैं।

Related Articles

Back to top button