यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे बाइक सवार को ऊंट ने ऐसे सिखाया सबक, देखे वीडियो
अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी रफ़्तार से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। इस वीडियो में ऊंट ने जिस स्टाइल में शख्स को यातायात नियमों का पालन करना सिखाया है। वह तारीफ-ए-काबिल है। वीडियो को देख आपको दिवंगत राज कपूर की याद आ जाएगी। जब उन्होंने मेरा नाम जोकर मूवी में एक सांग गाया है। जबकि सांग को दिवगंत सिंगर मन्ना डे ने गाया था। इस सांग का मुखड़ा कुछ इस तरफ है-
ए भाई, ज़रा देख के चलो
आगे ही नहीं, पीछे भी
दायें ही नहीं, बायें भी
ऊपर ही नहीं, नीचे भी
ए भाई…
Camel teaches this man the basic traffic rule.Not to overtake from left. pic.twitter.com/sjkVW5dIwb
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) November 4, 2020
वही इस वीडियो में ऊंट भी इसी स्टाइल में बाइक सवार को यातायात के नियम सिखा रहा है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि दो शख्स कई ऊंटों को एक साथ कहीं ले जा रहे हैं। वीडियो देख ऐसा लगता है कि शायद ऊंट के वाकिंग का वक़्त है। ऊंट भी मस्त होकर मॉर्निंग वॉक मतलब प्रातः की सैर का मजा ले रहे हैं। तभी एक बाइक सवार ऊंट की बाईं ओर से ओवरटेक मतलब आगे निकलने का प्रयास करता है। ऊंट को यह नागवार लगता है तथा वह अपने पिछले पैर से बाइक पर तेज लात मारता है। इससे बाइक सवार का संतुलन बिगड़ जाता है। हालांकि, उसे कोई चोट नहीं आती है, किन्तु ऊंट के किक से उसे समझ में आ जाता है कि दुर्घटना से देर सही।