गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को असम में हुए चार धमाके…
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर रविवार को असम (Assam) में चार धमाके हुए. गनीमत की बात ये है कि इन घमाकों के किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. जहां तीन धमाके डिब्रूगढ़ जिले में हुए, वहीं एक धमाका चराईदेव में हुआ.
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (CM Sarbananda Sonowal) ने इस घटना को “पवित्र दिन के मौके पर दहशत पैदा करने वाली कायराना हरकत बताया.”
सोनोवाल ने ट्वीट किया, “असम में कुछ स्थानों पर बम धमाकों की कड़ी निंदा करता हूं. लोगों द्वारा खारिज किए जाने के बाद आतंकवादी संगठनों ने भड़ास निकालते हुए पवित्र दिन के मौके पर दहशत पैदा करने वाली यह कायराना हरकत की है. अपराधियों को सजा देने के लिए हमारी सरकार कठोर कदम उठाएगी.”
आपको बता दें कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (स्वतंत्र) (उल्फा-1) ने रविवार को महा हड़ताल का आवाह्न करते हुए नागरिकों से गणतंत्र दिवस समारोह नहीं मनाने के लिए कहा था.