26 जनवरी 2020 से Tata Sky यूजर्स पहले के मुकाबले ज्यादा देख सकेंगे HD चैनल्स…

DTH सर्विस प्रोवाइडर Tata Sky ने पिछले दिनों ही अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में Rs 100 की कटौती करके यूजर्स के लिए खुशखबरी दी थी। अब सर्विस प्रोवाइडर ने अपने सब्सक्राइबर्स को एक और खुशखबरी दी है। आज यानि 26 जनवरी 2020 से Tata Sky यूजर्स पहले के मुकाबले ज्यादा HD चैनल्स को देख सकेंगे। इस समय Tata Sky सबसे ज्यादा HD चैनल्स ऑफर करने वाला DTH सर्विस प्रोवाइडर है। इसके बाद Dish Tv (D2H मिलाकर), Airtel Digital TV और Sun Direct का नंबर आता है। Tata Sky इस समय 100 में से 91 HD चैनल्स अपने यूजर्स को ऑफर कर रहा है। वहीं, Airtel Digital TV अपने यूजर्स को 86 HD चैनल्स ऑफर कर रहा है।

Dish TV अपने यूजर्स को 70 HD चैनल्स ऑफर कर रहा है। वहीं, Sun Direct के यूजर्स को 75 HD चैनल्स ऑफर किए जा रहे हैं। Tata Sky के ओवरऑल चैनल्स की बात करें तो यूजर्स को कुल 589 SD और HD चैनल्स ऑफर किए जा रहे हैं जो कि अपने चिरप्रतिद्वंदी Airtel Digital TV से कम है। Airtel Digital TV को कुल 626 चैनल्स ऑफर किए जा रहे हैं। अगर, सर्विस प्रोवाइडर द्वारा ऑफर किए जा रहे चैनल्स की संख्या को देखा जाए तो Airtel Digital TV इस समय मार्केट लीडर बना हुआ है। दक्षिण भारतीय यूजर्स के लिए Sun Direct मार्केट लीडर बना हुआ है। वहीं, Dish TV और D2h के मर्ज हो जाने के बाद भी यूजर्स को इन दोनों सर्विस प्रोवाइडर्स से कम चैनल्स ऑफर किए जा रहे हैं।

Tata Sky ने पिछले दिनों ही अपने HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में कटौती की है। पहले Tata Sky का HD सेट टॉप बॉक्स Rs 1,499 की कीमत में उपलब्ध था। अब यूजर्स इसे Rs 1,399 की कीमत में खरीद सकते हैं। यही नहीं, TRAI ने भी पिछले दिनों केबल टीवी और डीटीएच यूजर्स को खुशखबरी देते हुए किसी भी पेड चैनल्स की अधिकतम मासिक किराए की रकम को Rs 19 से कम करके Rs 12 कर दिया है। साथ ही, यूजर्स को अब बेसिक रेंटल पर पहले के मुकाबले दोगुने फ्री टू एयर चैनल्स ऑफर किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button