ICC ने मार्नस लाबुशेन को बताया Steve Smith का डुप्लीकेट, जानिए पूरा मामला
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चैलेंज चल रहा है जिसमें यूजर्स अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अपने प्रोफाइल पिक्चर को एक साथ शेयर कर रहे हैं। इसी चैलेंज में शामिल होते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टीम के ही साथी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का डुप्लीकेट बताया। आईसीसी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से स्मिथ के फेसबुक, लिंकेडिन और इंस्टाग्राम के 3 फोटो शेयर किए। इसके अलावा आईसीसी ने ट्विटर की फोटो पर मार्नस लाबुशेन की फोटो लगाते हुए नीचे ‘डुप्लीकेट’ लिखा।
बता दें कि लाबुशाने ने हाल ही में भारत दौरे पर अपने वनडे करियर का आगाज किया था। आईसीसी ने जो स्मिथ और लाबुशाने के फोटो शेयर किए, उसे क्रिकेट फैंस भी पसंद कर रहे हैं क्योंकि इनमें लाबुशाने वाकई में स्मिथ जैसे ही नजर आ रहे हैं। दरअसल स्मिथ और लाबुशाने दोनों ही इन दोनों जबर्दस्त फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के समय से दोनों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हुआ तो वो अब भी जारी है। दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के प्रमुख खिलाड़ी बनकर उभरें हैं।
भारत के खिलाफ हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी स्मिथ ने 2 मैचों में कुल 229 रन बनाए और उन्होंने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं लाबुशेन ने दो मैचों में कुल 100 रन बनाए। दोनों साथ में ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग बिग बैग लीग में भी खेल रहे हैं। इतना ही नहीं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ नंबर 2 और लाबुशेन नंबर 3 पर हैं। दरअसल दोनों एक साथ शानदार पारियां खेल रहे हैं, लिहाजा आईसीसी ने लाबुशाने को डुप्लीकेट बताया।
बता दें कि कि स्मिथ ने पिछले दिनों लाबुशाने की तारीफ करते हुए हुए उन्हें बेहद प्रभावशाली खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा था कि लाबुशाने में सीखने की काफी ललक है। वे लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े खिलाड़ी बने रह सकत हैं।