चीन में करीब 6 हजार चिकित्सक महामारी की रोकथाम और अंकुश लगाने पहुंचे हूपेइ
चीन (China) हूपेइ प्रांत में चल रही महामारी की रोकथाम और अंकुश लगाने के अभियान में के 29 प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों और केंद्र शासित शहरों से करीब 6 हजार चिकित्सक सहायता के लिए पहुंचे. ये चिकित्सक अब हूपेइ प्रांत में वूहान (Wuhan), ह्वांगकांग, श्येननिंग, श्याओकान, श्येनथाओ, थ्येनमन और छ्येनच्यांग आदि सात शहरों के निश्चित अस्पतालों में काम करने में व्यस्त हैं.
चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति ने कहा कि अस्पताल में रोगियों हो रही परेशानी के मद्देनजर वूहान शहर ने 10 हजार से अधिक बिस्तर मुहैया करवाने को सुनिश्चित करेगा. बताया गया है कि हूपेइ जाने वाले चिकित्सकों में श्वसन, संक्रामक, गंभीर देखभाल वाले विभागों के डॉक्टर और नर्स शामिल हैं.
चिकित्सकों के पास रोग के उपचार में बहुत अनुभव हैं. कई चिकित्सकों ने साल 2003 में हुई सार्स महामारी और अफ्रीका (Africa) में हुई इबोला महामारी के इलाज में हिस्सा लिया है. ये चिकित्सक हूपेइ प्रांत में स्थानीय चिकित्सकों के साथ मिलकर नए कोरोना वायरस (Coronavirus) निमोनिया से निपटने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे.