IPL फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद लिया वेस्टइंडीज की टी20 लीग CPL की टीम…
इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की एक फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL की एक टीम को खरीद लिया है। आइपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने वेस्टइंडीज की टी20 लीग CPL की एक टीम सेंट लुसिया जुक्स (St Lucia Zouks) को खरीद लिया है। पंजाब की टीम सीपीएल में टीम खरीदने वाली आइपीएल की दूसरी फ्रेंचाइजी हो गई है।
St Lucia Zouks टीम के कप्तान डैरेन सैमी हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकों ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में टीम खरीदकर अपना पैसा लगाया है। किंग्स इलेवन पंजाब से पहले साल 2015 में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी ने Trinidad and Tobago की टीम को खरीदा था। केकेआर फ्रेंचाइजी की सीपीएल टीम का नाम अब Trinbago Knight Riders है।
सेंट लुसिया जुक्स ने कभी नहीं जीता है खिताब
किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सहमालिक मोहित बुरमन ने सेंट लुसिया जुक्स की प्रेस रिलीज द्वारा जारी किए गए बयान में कहा है, “हम दुनिया की सबसे एक्साइटिंग स्पोर्टिंग टूर्नामेंट सीपीएल में इनवेस्ट करके काफी उत्साहित हैं। हम पिछले सात सालों में सीपीएल की जीवंतता से काफी प्रभावित हुए हैं।” सेंट लुसिया जुक्स सिर्फ एक बार सीपीएल के क्वालीफायर राउंड में पहुंची है। उधर, किंग्स इलेवन पंजाब भी आइपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है।
उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकाना हक वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम सीपीएल की सबसे सफल टीम है, जिसने अब तक 3 खिताब अपने नाम किए हैं। पिछले सीजन में ये टीम नंबर 3 पर रहे थी, जबकि सेंट लुसिया की टीम पांचवें स्थान पर रहे थी। कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल का आठवां सीजन 19 अगस्त 2020 से शुरू हो रहा है जो 26 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए रवाना हो जाएंगे।