पिछले 3 महीने में सोने का भाव प्रति 10 ग्राम पर करीब 4,500 रुपया बढ़ा…

सोने-चांदी की कीमत में शुक्रवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार बंद था, लेकिन वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को MCX पर सोने ने 42,790 की नई ऊंचाई को छुआ. बता दें कि पिछले 3 महीने में सोने का भाव (Gold Price) प्रति 10 ग्राम पर करीब 4,500 रुपया बढ़ा.

सोने में इतनी तेजी क्यों, ये हैं 7 कारण
1. कोरोना वायरस की वजह से ग्लोबल ग्रोथ की चिंता बढ़ी
2. ग्लोबल ग्रोथ की चिंता से सुरक्षित निवेश मांग बढ़ी

3. सेंट्रल बैंकों की खरीदारी आगे बढ़ने का अनुमान
4. 2020 में फेड दरों में स्थिरता के संकेत
5. ग्लोबल राजनीतिक संकट से भी आगे सपोर्ट संभव
6. रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में तेजी ज्यादा
7. शादियों की मांग और आगे अक्षय तृतीया पर हाई डिमांड फायदा

Mcx पर चांदी 48500 रुपये तक पहुंची
चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई. शुक्रवार को MCX पर चांदी 48,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही.

Related Articles

Back to top button