UP Board Exam 2020 उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज चेक किया कंट्रोल रूम

मलिहाबाद के गढ़ी जिंदौर स्थित अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज में सुबह करीब 08:15 बजे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा पहुंचे। कॉलेज में एकाएक डिप्टी सीएम के पहुंचने से हड़कंप मच गया। डिप्टी सीएम सबसे पहले परीक्षा कक्षों में गए और वहां की व्यवस्थाएं देखी और संतुष्ट रहें।

 

इसके बाद कंट्रोल रूम पहुंचे। वहां वाइस रिकार्डर, सीसी कैमरे चेक किए। इसके बाद एलइडी टीवी पर परीक्षा कक्षों का लाइव देखा। पीने के पानी आदि की व्यवस्थाएं चेक की। डिप्टी सीएम के निरीक्षण के दौरान 10वीं के बच्चे पहली पाली में अंग्र्रेजी की परीक्षा दे रहे थे। सब कुछ ठीक मिलने पर डिप्टी सीएम ने केंद्र व्यवस्थापक, प्रिंसिपल और कक्ष निरीक्षकों की प्रशंसा की। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब यूपी बोर्ड की परीक्षा में छात्रों ने अपने जेहन से निकाल दिया है कि कई नकल माफिया उन्हें नकल कराने आएगा। नकल माफियाओं की कमर टूट गई है। परीक्षार्थी निश्चिंत होकर परीक्षा दे रहें और अपने भविष्य के सपने साकार करेंगे। अब नकल नहीं अकल से परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं।

इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शिक्षाधिकारियों के साथ क्लासिक मांटेसरी स्कूल, महात्मागांधी इंटर कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां भी परीक्षा सामान्य चल रही थी। कक्ष निरीक्षकों की जो कमी थी वह भी पूरी हो गई है। जिलाधिकारी ने यहां सीसी कैमरे, परीक्षा कक्ष, वाइस रिकार्डर आदि सब चेक किया।

Related Articles

Back to top button