Nokia के इस फोन में हुई 15,000 रुपये की कटौती

पांच रियर कैमरे वाले नोकिया 9प्योरव्यू की कीमत में 15,000 रुपये की कटौती कर दी गई है। यह कटौती आधिकारिक है और अब इस फोन को 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ब्लू कलर में आने वाले इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा है।

बीते जुलाई में माह में लॉन्च होने वाले नोकिया 9प्योरव्यू की कीमत उस दौरान 49,999 रुपये रखी गई थी। अब यह पहली कटौती के बाद 34,999 रुपये रुपये में नोकिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि यह कटौती स्थायी या नहीं। 

नोकिया 9 प्योरव्यू में 5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2960 पिक्सल है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। नोकिया 9 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। बैटरी 3,320 एमएएच की है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। नोकिया 9 प्योरव्यू आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

नोकिया 9 प्योरव्यू के कैमरा सिस्टम को Light के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। एचएमडी ग्लोबल ने क्वालकॉम और गूगल के साथ काम कर कैमरा सेटअप से और बेहतर परफॉर्मेंस निकालने की कोशिश की है। फोन में पांच रियर कैमरे हैं, जाइस सर्टिफाइड लेंस के साथ। इसमें तीन 12 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम सेंसर हैं और दो 12 मेगापिक्सल के आरजीबी सेंसर्स। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर है। 

Related Articles

Back to top button