Gas Cylinder Price Today रसोई गैस की कीमतों में छह माह के अंतराल के बाद की गई यह कमी
मार्च की शुरुआत आम लोगों के लिए राहत भरी खबर के साथ हुई है। देश की तेल एवं गैस वितरण कंपनियों ने Gas Cylinder Price में 53 रुपये तक की भाव कमी का ऐलान किया है। इससे 10 तारीख को मनायी जाने वाली होली से पहले आम लोगों को काफी राहत मिली है। Indian Oil की वेबसाइट पर प्रकाशित संशोधित रेट चार्ट के मुताबिक अब लोगों को गैस सिलेंडर खरीदने के लिए कम राशि का भुगतान करना पड़ेगा। गैस सिलेंडर में कमी के फैसले से बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर खरीदने वाले ग्राहकों को फायदा होगा। साथ ही कॉमर्शियल सिलेंडर यूज करने वाले कारोबारियों को भी राहत मिली है।
दिल्ली में Non-subsidised सिलेंडर 52.50 रुपये सस्ता
राष्ट्रीय राजधानी में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए अब आपको 858.50 रुपये की बजाय 805.50 रुपये चुकाने होंगे। इससे पहले 12 फरवरी को दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में 144.50 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी की गई थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में LPG Price में आखिरी बार एक अगस्त को कमी हुई थी। उसके बाद से लगातार Gas Price में तेजी दर्ज की जा रही थी। इस तरह देखा जाए तो रसोई गैस की कीमतों में छह माह बाद कमी हुई है।
चारों महानगरों में मुंबई में सबसे सस्ता है रसोई गैस
कोलकाता में 896 रुपये की जगह 839.50 रुपये खर्च करने होंगे। मुंबई में 829.50 रुपये की बजाय 14 किलोग्राम के सिलेंडर के लिए आपको 776.50 इतने रुपये खर्च करने होंगे। चेन्नई में गैस सिलेंडर का भाव अब 881.00 रुपये की जगह 826 रुपये हो गया है।
19 Kg का गैस सिलेंडर भी 84.5 रुपये तक सस्ता
दिल्ली में 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 84.50 रुपये की कमी दर्ज की गई है। शहर में आपको 19 Kg के एक सिलेंडर के लिए 1466 रुपये की बजाय 1381.50 रुपये खर्च करने होंगे। इसी तरह कोलकाता में अब आपको कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 1544.50 रुपये की बजाय 1450 रुपये खर्च करने होंगे। मुंबई में 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत घटकर 1331 रुपये और चेन्नई में 1501.50 रुपये रह गई है।