छत्तसीगढ़ में नहीं दिए 1 लाख रुपये नहीं दिए तो दे दिया तीन तलाक…..
छत्तसीगढ़ में तीन तलाक का एक नया मामला सामने आया है। करिया जिले के केल्हारी में रहने वाली एक मुस्लिम महिला का आरोप है कि एक लाख रुपये नहीं दे पाने के चलते उसके पति ने उसे तलाक दे दिया। महिला ने बताया, “उसने (पति) अपना बिजनेस शुरू करने के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी। जब मैंने कहा कि मेरे माता-पिता गरीब हैं और वो इतना पैसा नहीं दे पाएंगे तो उसने मुझे मारा और तीन तलाक दे दिया। इसके अलावा उसने मुझे धमकी भी दी कि अगर मैंन पुलिस में शिकायत की तो वो मुझे जान से मार देगा।”
केल्हारी पुलिस स्टेशन अधिकारी जनक राम कुर्रे ने बताया कि हमने IPC सेक्शन की विभिन्न धाराओं और मुस्लिम वुमेन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट ऑन मैरिज) एक्ट के अंतर्गत एफआइआर दर्ज कर ली है। महिला के दो देवरों को भी हमने गिरफ्तार किया है। वहीं उसके पति समेत तीन आरोपी फरार हैं।