आज ही ख़रीदे बजट रेंज के स्मार्टफोन Moto G8 Power Lite, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola ने पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में अपना बजट रेंज स्मार्टफोन Moto G8 Power Lite लॉन्च किया था, जिसे आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे उपलब्ध होगा। बजट रेंज में होने के बावजूद इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा, दमदार परफॉर्मेंस और 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। फोन की खरीददारी पर यूजर्स कई आकर्षक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं।

Moto G8 Power Lite की कीमत और ऑफर्स

Moto G8 Power Lite को 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। यह फोन दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा, इसमें आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर शामिल हैं। स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank यूजर्स को 5 प्र​तिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स इसे EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं।

Moto G8 Power Lite के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Moto G8 Power Lite में 6.5 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन का फ्रंट पैनल काफी हद तक Moto G8 Plus से मिलता-जुलता है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और यह एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। पावर बैकअप के लिए इसमें यूजर्स को 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जो कि एक अच्छी बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C चार्जिंग फीचर 10W की फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। फोन में ऑडियो के लिए 3.5mm का जैक दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए Moto G8 Power Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जोकि f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। वहीं 2MP का मैक्रो लेंस f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है।

Related Articles

Back to top button