स्मार्टफोन की बिक्री 20 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई, चीन की दो बड़ी कंपनियों को हुआ ज्यादा नुकसान
Covid-19 महामारी की वजह से दुनियाभर में स्मार्टफोन की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 की पहली तिमाही में वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन की बिक्री 20 फीसदी गिर गई। Gartner की रिपोर्ट के मुताबिक लीडिंग चीनी मैन्युफैक्चर्स और Apple को कोरोनावायरस की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। Gartner के सीनियर रिसर्चर अंशुल गुप्ता ने कहा कि दरअसल चीन में लॉकडाउन की वजह से स्मार्टफोन प्रोडक्शन बंद रहा। साथ ही कंज्यूमर के खर्च करने की क्षमता भी घट गई है। इसके चलते चीनी मैन्युफैक्चर्स और Apple के कारोबार पर असर दिख रहा है।
अगर Apple की बात करें, तो iPhone की सेल्स में 8.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। मतलब साल 2020 की पहली तिमाही में 41 मिलियन कम स्मार्टफोन बिके। लेकिन इस दौरान कंपनी के मार्केट शेयर में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि साल 2019 की पहली तिमाही में 11.9 फीसदी मार्केट शेयर रहा, जो साल 2020 की पहली तिमाही में बढ़कर 13.7 फीसदी हो गया। अगर Xiaomi की बात करें, तो महामारी के दौर में साल 2020 की पहली तिमाही में 27,424 मिलियन स्मार्टफोन बिके। इसके अतिरिक्त साल 2020 की पहली तिमाही में कंपनी का मार्केट शेयर साल 2019 की पहली तिमाही के 7.3 फीसदी से बढ़कर 7.3 फीसदी हो गया। वहीं Oppo के स्मार्टफोन की बिक्री साल 2020 की पहली तिमाही में गिरकर 19.1 फीसदी रह गई थी। कंपनी ने पिछले साल की पहली तिमाही के 29,589 के मुकाबले इस साल इसी दौरान 23,949 स्मार्टफोन की बिक्री की गई।
टॉप-5 स्मार्टफोन वेंडर में शामिल रहने वाले Samsung, Huawei, Apple, Xiaomi और Oppo की बिक्री में इस साल पहली तिमाही में गिरावट देखी जा रही है। Samsung के स्मार्टफोन सेल्स में साल 2020 की पहली तिमाही में 22.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि इसके बावजूद सैमसंग 18.5 फीसदी मार्केट शेयर के साथ टॉप स्पॉट पर है। कंपनी का पिछले साल इसी दौरान 19 फीसदी मार्केट शेयर था। महामारी के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान Huawei कंपनी को उठाना पड़ा है। Huawei स्मार्टफोन की बिक्री करीब 2.5 फीसदी घट गई, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 27.3 फीसदी कम है। इन सबके बावजूद Huawei स्मार्टफोन के ग्लोबल मार्केट में 14.2 फीसदी मार्केट शेयर की हिस्सेदारी रखती है।