बारहसिंगा का शिकार करने आया शिकारी खुद बना शिकार, सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बारसिंगा (Barasingha), एक आदमी को अपने दोनों पैरों से मारता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा, शिकार खुद यहां शिकार बन गया. आपको बता दें कि यह सिर्फ 27 सेकेंड की वीडियो क्लिप है लेकिन इसके व्यूज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.
इस वीडियो क्लिप में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से यह आदमी खुद को बारहसिंगा से बचने का प्रयास कर रहा है लेकिन परिणाम आपके सामने है. बारहसिंगा, आदमी को छोड़ ही नहीं रहा बल्कि बिना रूके मारता जा रहा है.
देखें Video:
When the Hunter gets hunted🙏
Without weapons, humans are nothing but a bunch of flesh. Why so much of vanity dear hunters…..
Old. Credit in the clip. pic.twitter.com/hhaYVcgKBe
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 5, 2020
सुशांता नंदा के द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो को अबतक 5 हजार से अधिक व्यूज मिल चुका है, साथ ही लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा बेहद शानदार वीडियो है. वहीं एक यूजर ने लिखा, शिकारी खुद यहाँ शिकार बन गया.