जानिए आज का यानी 10 मई का राशिफल

आज के समय में राशिफल बहुत अधिक मायने रखता है. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 10 मई का राशिफल.

10 मई का राशिफल –

मेष- आज मानसिक और शारीरिक तौर पर बहुत नियंत्रण रखें और विद्रोह की भावना नुकसानदेह है. आज सार्थक चीजें सोचिए. आज आपको नुकसान हो सकता है. सब कुछ देखकर काम कीजिए. आज व्‍यवसायिक स्थिति भी गड़बड़ है.

वृषभ- आज विरोधी परास्‍त होंगे. रोग परास्‍त होगा. आज अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा होता दिख रहा है. व्‍यवसाय मध्‍यम है.

मिथुन- आज पहले से अच्‍छी स्थिति है. अपने अंदर जो उर्जा आई है उसका सही समय पर उपयोग करिएगा. आज अभी इसका इस्तेमाल नुकसान देगा. अभी केवल प्‍लानिंग करें. बाकी समय भी अच्छा है.

कर्क- आज बोलते समय थोड़ा ध्‍यान रखें. असतर्कता से परेशानी में पड़ सकते हैं. आज शारीरिक तौर पर सुधार है. मानसिक घबड़ाहट हो सकती है और प्रेम पहले से बेहतर है. व्‍यवसाय समय से सुधर जाएगा.

सिंह- आज मायके पक्ष से कुछ आशीर्वाद आपको मिल सकता है. शारीरिक स्‍तर पर मध्‍यम है. प्रेम की स्थिति ठीक है. आज व्‍यापारिक स्थिति मध्‍यम से बेहतर की ओर है.

कन्‍या- आज मन की स्थिति ठीक नहीं है. काल्‍पनिक भय हो सकता है. शारीरिक, मानसिक, व्‍यवसायिक तौर पर मध्‍यम है. आने वाला दिन आपका है.

तुला- आज आर्थिक रूप से बेहतर होंगे. बस मन पर काबू रखें. अपने इमोशन पर काबू रखें. आज स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है. काफी सालों बाद आपकी सभी परेशानियां खत्म हो जाएगी और सब अच्छा होगा.

वृश्चिक-  आज आपकी सहनशक्ति बढ़ी हुई है. ठहराव आया है. आज मानसिक, शारीरिक तौर पर चीजों का ध्‍यान रखिए. बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान रखें. सब मध्‍यम है. आगे चलकर सब ठीक हो जाएगा.

धनु- आज जीवनसाथी के साथ अच्‍छा सा कुछ होने वाला है. चली आ रही तकरार दूर होगी. कुछ अच्‍छा हो सकता है. आज व्‍यवसायिक क्षेत्र में कुछ आश्‍वासन मिल सकता है. प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब अच्‍छा है.

मकर- आज थोड़ा ध्‍यान देकर चलें. चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. चीजों को सामान्‍य ढंग से लेकर चलिए. कोई रिस्‍क न लें. व्‍यापार की स्थिति आगे चलकर अच्‍छी होगी.

कुंभ- आज धार्मिक बने रहेंगे. धर्म-कर्म की क्रिया आपको मजबूत बनाएगी. आज भाग्‍यवश कोई काम भी बनेगा. आज स्‍वास्‍थ्‍य ठीक हो रहा है. व्‍यवसाय जैसा था वैसा ही है.

मीन- आज शारीरिक सुधार हो रहा है. रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार हो रहा है. आज मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें. आज व्‍यवसायिक स्‍तर पर आगे चीजें ठीक होंगी. मानसिक तौर पर चीजों को कंट्रोल करिए.

Related Articles

Back to top button