आज यानी 12 जून का राशिफल

आजकल लोग राशिफल देखकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 12 जून का राशिफल.

 

12 जून का राशिफल –

1.) मेष – आज यात्रा की योजना बनेगी और वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा. आज लोग अपने काम में सफल रहेंगे. आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. हेल्थ से परेशानी हो सकती है. इसी के साथ आपके लिए लाल रंग शुभ है.

2.) वृष – आज पद उन्नत्ति की दिशा में बढ़ेंगे. इसी के साथ व्यवसाय में सफलता से प्रसन्न रहेंगे. छात्र सफल रहेंगे. आज धन का आगमन है. स्वास्थ्य से कष्ट मिल सकता है.

3.) मिथुन – आज धन आगमन की संभावना रहेगी और छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है. आज कोई रुका कार्य पूर्ण होगा. प्यार भरा वैवाहिक जीवन आपको प्रसन्न रखेगा. आज हेल्थ अच्छी रहेगी और नीला रंग शुभ है.

4.) कर्क – आज का दिन संघर्ष पूर्ण रहेगा. आज का दिन भाग्यवृद्धि कारक है और धन के व्यय की संभावना रहेगी. आज दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा और स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.

5.) सिंह – आज मीडिया और आईटी फील्ड  के जातक सफलता की प्राप्ति करेंगे. आज धन की प्राप्ति हो सकती है. आपका प्यार भरा रोमांटिक अंदाज दाम्पत्य जीवन के लिए अच्छा रहेगा. आज आपके लिए पीला रंग शुभ है. आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी.

6.) कन्या – आज धन का आगमन हो सकता है. आज जॉब में प्रोन्नति के मार्ग में आने वाली बाधाएं समाप्त होंगी. आज हरा रंग शुभ है और स्वास्थ्य सुख में समस्याएं आती रहेंगी.

7.) तुला – आज व्यवसाय से सम्बद्ध जातक सफल रहेंगे और लव लाइफ सफल रहेगी. आज दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहेगी. आज नेत्र विकार से कष्ट संभव रहेगा. इसी के साथ हरा रंग समृद्धि कारक है.

8.) वृश्चिक – आज जॉब में सफलता मिलेगी. प्रेम भरा दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. आज धन के आगमन से प्रसन्न रहेंगे. आज दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा और शुगर के रोगी सावधानी बरतें.

9.) धनु – आज बहुत दिनों से रुके कार्य के पूर्ण होने से मन हर्षित रहेगा. इसी के साथ वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा. आज पीला रंग शुभ है. हेल्थ से परेशानी रहेगी और बहते जल में तांबे की कोई छोटी वस्तु प्रवाहित करें.

10.) मकर – आज आईटी और मीडिया के जॉब में संघर्ष रहेगा. किसी विवाद से दूर रहने का समय है. आज लव लाइफ बेहतर रहेगी और हरा रंग शुभ है. आज स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.

11.) कुंभ – आज व्यवसाय में आय प्राप्ति के नए स्रोत बन सकते हैं और धन की प्राप्ति की संभावना रहेगी. आज छात्र सफलता की प्राप्ति करेंगे और लव लाइफ शानदार रहेगी. आज सफेद आज का आपका शुभ रंग है. इसी के साथ हेल्थ अच्छी नहीं रहेगी.

12.) मीन – आज का दिन बहुत सफल रहेगा और छात्र नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे. आज शुगर से प्रभावित लोग सावधानी बरतें. आज जीवन साथी के हेल्थ से चिंतित रहेंगे और स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें. आज पीला रंग शुभ है.

Related Articles

Back to top button