उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 516 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, अब तक 14598 लोग पाए गए संक्रमित
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की जांच के लिए 13645 नमूनों की जांच की गई और इसमें से 516 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 13129 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। अभी तक पूरे प्रदेश में 14598 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं, 18 और लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 435 लोग दम तोड़ चुके हैं। दूसरी ओर इसमें से 8904 रोगी ठीक भी हो चुके हैं। यानी 61 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब राज्य में एक्टिव केस 5259 हैं।
मंगलवार को जो 516 नए मरीज मिले हैं उनमें हापुड़ में 57,आगरा में 22, मेरठ में 43, नोएडा में 42, लखनऊ में 15, कानपुर में 35, गाजियाबाद में 27, सहारनपुर में तीन, फिरोजाबाद में 12, मुरादाबाद में पांच, वाराणसी में आठ, रामपुर में तीन, जौनपुर में तीन, बस्ती में छह, अलीगढ़ में नौ, बुलंदशहर में 30, सिद्धार्थनगर में एक, अमेठी में 10, प्रयागराज में नौ, संभल में आठ, संत कबीर नगर में चार, प्रतापगढ़ में दो, मथुरा में आठ, सुल्तानपुर में 15, गोरखपुर में तीन, मुजफ्फरनगर में नौ, देवरिया में सात, रायबरेली में एक,गोंडा में पांच, अमरोहा में आठ, अंबेडकरनगर में तीन, बरेली में 11, इटावा में एक, महाराजगंज में चार, फतेहपुर में तीन, कन्नौज में पांच, शामली में एक, बलिया में दो, सीतापुर में एक, भदोही में 17, मैनपुरी में सात, मिर्जापुर में एक, फर्रुखाबाद में नौ, बागपत में तीन, औरैय्या में पांच, श्रावस्ती में तीन, एटा में दो, हाथरस में चार, मऊ में एक, कानपुर देहात में दो, कासगंज में तीन, कुशीनगर में तीन और हमीरपुर में नौ रोगी मिले हैं।
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में जिन 18 लोगों की मौत हुई, उनमें आगरा के तीन, मेरठ व बुलंदशहर के दो-दो और जौनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, कन्नौज, इटावा, गोंडा, मऊ, शामली, अमरोहा, झांसी व हमीरपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
अब तक जांचे गए 467058 नमूने : अभी तक 467058 लोगों के नमूने लैब में जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और इसमें से 452460 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं मंगलवार को कोविड-19 अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में 180 मरीज और भर्ती करवाए गए। अभी तक आइसोलेशन वार्ड में 5261 मरीज भर्ती हैं। वहीं बीते 24 घंटे में फैसेलिटी क्वारंटाइन में 104 और रोगी भर्ती किए गए। अभी तक कुल 7540 रोगियों को क्वारंटाइन किया जा चुका है।