रोज 30 मिनट साइकिल चलाने से गम्भीर बीमारियाँ रहती है दूर, जानिए इसके फायदो के बारे में
अपने शरीर को फिट रखने का एक सबसे असरदार तरीका है साइकिल चलाना है. कुछ शारीरिक गतिविधियां किसी अन्य तरीके से खुद को फिट रखने से कहीं बेहतर होती है. साइकिल चलाने से हृदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर, तथा मधुमेह जैसे रोगों के मृत्यु के जोखिम को कम करने में सहायता मिलती है. साइकिल चलाना बेहतर तरीके से सक्रिय रहने का अच्छा तरीका भी है, तो आइए आज हम आपको रोजाना 30 मिनट तक साइकिल चलाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.
साइकिल चलाने से स्वास्थ्य लाभ
अच्छी नींद के लिए उपयोगी
अगर आप रोज सुबह उठकर 30 मिनट तक साइकिलिंग करते हैं तो आपको रात में अच्छी नींद आती है. इसका मतलब ये है कि अगर आपको रात में नींद न आने की समस्या है तो साइकिलिंग करने से आपकी ये परेशानी हल हो सकती है क्योंकि बह साइकिल चलाने से थकान होती है जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलता है.
दूर रहते हैं बीमारियों से
एक रिसर्च के अनुसार अगर आप एक हफ्ते में कम से कम पांच दिन 30 मिनट तक साइकिल चलाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने में मदद मिलती है. इसके अलावा जो लोग साइकिल चलाते हैं वो साइकिल न चलाने वालों की तुलना में 50 प्रतिशत तक कम बीमार पड़ते हैं.
मदद मिलती है शारीरिक पावर बढ़ाने में
अगर आप हर रोज 30 मिनट तक साइकिल चलाते हैं तो इससे आपके शरीर की सारी मांसपेशियां हेल्दी और मजबूत बनती है. इसके साथ ही साइकिलिंग करने वाले इंसान की सेक्सुअल पावर भी बढ़ती है. एक रिसर्च के अनुसार हर रोज 30 मिनट तक साइकिल चलाने से लोग अपनी उम्र की तुलना में ज्यादा अच्छे तरीके से शारीरिक संबंध बना सकते हैं.
तेज होती है याददाश्त
हर रोज 30 मिनट तक साइकिल चलाने से आपकी याददाश्त अन्य लोगों की तुलना में 15 फीसदी तक बढ़ सकती है. एक शोध के अनुसार साइकिल चलाने से दिल मजबूत होता है. इसके साथ ही इससे आपके दिमाग में नई कोशिकाओं का भी विकास होता है.
ऑफिस का काम बेहतर तरीके से होता है
सुबह हर रोज कम से कम 30 मिनट साइकिल चलाने से आपको अपने काम को अच्छी तरह से करने में मदद मिलती. साइकिलिंग करने वाले लोग अपने ऑफिस वर्क से ब्रेक कम लेते हैं. इतना ही नहीं ऐसे लोगों का काम टाइम पर भी पूरा होता है. ये लोग दूसरे लोगों की तुलना में अच्छी तरह से काम कर पाते हैं.
अच्छे से पचा पाते हैं हाई कैलोरी स्नैक्स को
जो लोग हाई कैलोरी जैसे कि समोसा, कचौरी, कोल्डड्रिंकआदि का सेवन बहुत अधिक मात्रा में करते हैं. उनके लिए साइकिलिंग करना एक्स्ट्रा कैलोरी को बर्न करने में मदद करता है. साइकिलिंग करके एक्स्ट्रा कैलोरी को बहुत ही आसानी से बर्न किया जा सकता है.