सिरसा में कजाकिस्‍तान से लौटा मेडिकल का छात्र कोरोना पॉजिटिव, अब तक हो चुके 98 केस…

कजाकिस्तान से लौटा मेडिकल छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला है। 29 वर्षीय छात्र गांव जोगीवाला का रहने वाला था और कजाकिस्तान से लौटने के बाद ढाणी में रह रहा था। सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 98 हो चुका है। जिनमें से 76 ठीक हो चुके हैं जबकि अभी 22 एक्टिव केस है। विभाग द्वारा 6461 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 6127 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 175 लोगों की रिपोर्ट आना अभी भी शेष है।

एक लाख 93 हजार 104 लोगों की हुई स्‍क्रीनिंग

सिरसा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक एक लाख 93 हजार 104 लोगों की स्‍क्र‍ीनिंग की जा चुकी है। नागरिक अस्पताल में बनाई फ्लू ओपीडी के माध्यम से 11586 लोगों की जांच हो चुकी है। मोबाइल ओपीडी के माध्यम से 46458, 20467 माइग्रेट पॉपुलेशन, 77291 स्लम सर्वे, 3506 आरोग्य सेतू से, 291 न्यूज पेपर हॉकर, 748 सब्जी विक्रेता, 1525 औद्योगिक इकाइयों के श्रमिक, 2974 कॉल रिसीवड, 652 पुलिस कर्मी, 673 सरकारी कर्मचारी, 1691 स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ी शामिल है। इसके अलावा शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम परिसर में 24242 लोगों की स्‍क्रीनिंग हुई है जिनमें से 14389 को मेडिकल सर्टिफिकेट जारी हुए है।

जिले में रविवार को एक और केस आया है। गांव जोगीवाला में रहने वाला युवक संक्रमित मिला है जो कजाकिस्तान से आया है। युवक ढाणी में क्वारेंटाइन था, इसलिए कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता नहीं है। अब जिले में 98 केस हो चुके हैं, जिनमें से 76 ठीक हो चुके हैं जबकि 22 अभी भी एक्टिव है। अब तक 6461 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 6127 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 175 की रिपोर्ट आना अभी शेष है।

Related Articles

Back to top button