बाबर के बयान पर भड़के पाक के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ, कहा- बाबर तारीफ के काबिल, लेकिन…..

सीमित ओवरों की क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. बाबर की बल्लेबाज़ी को देखते हुए कई बार उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से की जाती है, लेकिन बाबर को यह पसंद नहीं है. हाल ही में बाबर ने कहा था कि उनकी तुलना विराट से नहीं बल्कि पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक और यूनिस खान जैसे खिलाड़ियों से होनी चाहिए. हालांकि, बाबर के इस बयान से उनके अपने ही देश के लोग खफा हो गए हैं. कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि बाबर अभी इस लायक नहीं हैं कि उनकी तुलना इन दिग्गज खिलाड़ियों से की जाए.

राशिद लतीफ ने की बाबर के बयान की आलोचना 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बाबर के इस बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी की तुलना मौजूदा समय के खिलाड़ियों से होती है. इसलिए बाबर की तुलना कोहली, जो रूट और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों से होगी. बाबर ने जो कहा है, उसे साफ पता चलता है कि यह उनका बयान नहीं है बल्कि किसी ने उनसे ऐसा कहने को कहा है.’

लतीफ ने आगे कहा, ‘बाबर को समझना होगा कि अभी वह उस मुकाम पर नहीं पहुंचा है, जहां उसकी तुलना इंजमाम या यूनिस से की जाए. यह स्वाभाविक है कि उनकी तुलना उनके समय के खिलाड़ियों के साथ ही की जाएगी.’

बाबर में महान बनने के सभी गुण- लतीफ

लतीफ ने भले ही बाबर के एक बयान के लिए उनकी आलोचना की, लेकिन फिर भी लतीफ का मानना है कि उनके अंदर एक महान खिलाड़ी बनने के सभी गुण हैं. उन्होंने कहा, ‘बाबर ने जितने कम समय में इतनी उपलब्धियां हासिल की हैं, वो सच में तारीफ के काबिल है. उन्होंने हर देश में रन बनाए हैं, जो उन्हें एक शानदार बल्लेबाज़ बनाता है. कोहली के साथ बाबर की तुलना इसलिए होती है, क्योंकि उनमें काफी काबिलियत है.’

तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 में शामिल हैं बाबर आज़म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाबर आज़म तीनों फॉर्मेट में ICC रैंकिंग टॉप-10 बल्लेबाज़ों में शामिल हैं. वर्तमान में वह दुनिया के ऐसे इकलौते बल्लेबाज़ हैं, जो तीनों फॉर्मेट में टॉप-5 में शुमार हैं. बाबर टी-20 में पहले, वनडे में तीसरे और टेस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.

Related Articles

Back to top button