भारत में रूस से अधिक कोरोना मामले, ये हैं दुनिया के टॉप-10 संक्रमित देश

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले में भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत में अब रूस से भी ज्यादा संक्रमण फैल चुका है. अमेरिका और ब्राजील में ही अब भारत से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान दुनिया में 12वें पायदान पर है और चीन 22वें नंबर पर है.

पूरी दुनिया से कोरोना के आंकड़े जुटाने वाले वर्ल्डोमीटर के अनुसार, रूस में अबतक 681,251 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, वहीं ब्राजील में 1,604,585 मामले हैं. कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा त्रस्त देश अमेरिका है, जहां 29,81,009 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. भारत में अबतक 6 लाख 97 हजार 413 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि संक्रमण से कुल 19,693 लोग की मौत हुई है.

दुनिया के टॉप-10 संक्रमित देश

कोरोना संक्रमण मामले में दुनिया के टॉप-10 देशों में यूरोप और दक्षिण अमेरिका के 4-4 देश शामिल हैं. दक्षिण अमेरिकी देशों में ब्राजील के बाद पेरू (पांचवें), चिली (सातवें) और मैक्सिको (नौवें) टॉप-10 में शामिल है. यूरोप से रूस में सबसे ज्यादा महामारी फैली हुई है. रूस के बाद स्पेन (छठे), इंग्लैंड (आठवें) और इटली (दसवें) टॉप-10 देशों में शामिल है.

  1. अमेरिका:   केस- 2,981,009, मौतें- 132,552
  2. ब्राजील:      केस- 1,604,585, मौतें- 64,900
  3. भारत:        केस- 697413, मौतें- 19,693
  4. रूस:          केस- 681,251, मौतें- 10,161
  5. पेरू:           केस- 302,718, मौतें- 10,589
  6. स्पेन:          केस- 297,625, मौतें- 28,385
  7. चिली:         केस- 295,532, मौतें- 6,308
  8. यूके:           केस- 285,416, मौतें- 44,220
  9. मैक्सिको:   केस- 252,165, मौतें- 30,366
  10. इटली:         केस- 241,611, मौतें- 34,861

मौत की रफ्तार अमेरिका से भी तेज
कोरोना से कुल मौत की संख्या मामले में अमेरिका पहले और भारत आठवें स्थान पर है. लेकिन भारत में इन दिनों कोरोना महामारी से हर दिन अमेरिका से भी ज्यादा मौत हो रही हैं. औसतन 450 लोगों की जान प्रति दिन जा रही है. 5 जुलाई को 613 लोगों की जान गई. पिछले 26 दिनों से लगातार हर दिन 300 से ज्यादा मौतें हो रही हैं. वहीं अमेरिका में अबतक रिकॉर्ड 1.32 लाख लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन पिछले दो दिनों से यहां मौत का आंकड़ा 300 से कम रहा है.

दुनिया में हर दिन कोरोना से सबसे ज्यादा मौत ब्राजील में हो रही है. यहां पिछले 36 दिनों से लगातार हर दिन 500 से ज्यादा मौतें हो रही हैं. वहीं कुल मौत की संख्या मामले में ब्राजील का दुनिया में दूसरा स्थान है.

Related Articles

Back to top button