रोचक तथ्य: पहाड पर चांद की आकृति बने होने से हों सकता है भ्रुण का परिक्षण, जानें…..

दुनियाभर में कई अनोखे मंदिर हैं जो किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहते हैं. इसी के साथ कई अनोखी जगह भी हैं जो किसी ना किसी कारणवश चर्चाओं का हिस्सा बनी रहती हैं. ऐसे में कुछ जगह तो ऐसी हैं जिनके बारे में जानने के बाद हैरानी होती है. अब आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं.

जी दरअसल हम जिस जगह के बारे में बात कर रहे हैं वह है झारखंड. यहाँ एक परंपरा प्रचलित है. आपको बता दें कि यहाँ के लोगों का कहना है कि करीब चार सौ पांच सौ साल पहले नागंवशी राजाओ ने इस परंपरा का पालन करते आ रहे है. वहीं यहाँ के लोगों के मुताबिक यहां पर एक पहाड़ है जिस पर चांद की आकृति बनी हुई है. कहते हैं इस आकृति की सबसे खास बात है कि ये लोगों का भविष्य बताता है. जी हाँ, केवल इतना ही नहीं बल्कि यहाँ के लोग तो यह भी कहते हैं कि इस पहाड पर चांद के समान आकृति बनी हुई है जो भ्रुण का परिक्षण करती है.

जी दरअसल ऐसी मान्यता है कि इस पहाड पर पत्थर मार कर यह जांच किया जाता कि महिला के गर्भ में लडका है या लडकी. वहीं जो पत्थर आकृति को मारा जाता है वह गर्भवती महिला ही मारती है. वैसे भी आप तो जानते ही होंगे आज के समय में भी कई लोगों का मानना है कि लड़के अपने होते है, वंश को आगे बढ़ाते है जबकि लड़की तो पराया धन कहलाती है. इस कारण कई लोग चोरी छिपे भ्रुण परिक्षण करवा रहे है. वहीं कई लोग इस तरीके का सहारा भी ले रहे हैं जो सरासर गलत है.

Related Articles

Back to top button