अमेरिका-ब्राजील और भारत समेत ये हैं दुनिया के टॉप-10 देश, जहां लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मामले
दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है. पूरी दुनिया में अबतक एक करोड़ 82 लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. अमेरिका, ब्राजील, भारत जैसे देशों में कोरोना मामलों की संख्या और मौत के आंकड़े सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. अबतक कुल एक करोड़ 82 हजार 31 हजार 535 मामले दर्ज हो चुके हैं. वहीं 6 लाख 92 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 48 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के कुल मामले 27 लाख से ज्यादा हो गए हैं. यहां 94 हजार लोगों की मौत हुई है.
इन 10 देशों में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
- अमेरिका: केस- 4,813,647 , मौतें- 158,365
- ब्राजील: केस- 2,733,677 , मौतें- 94,130
- भारत: केस- 1,750724, मौतें- 37,364
- रूस: केस- 850,870 , मौतें- 14,128
- साउथ अफ्रीकाः केस- 511,485 , मौतें- 8,366
- मैक्सिको: केस- 439,046 , मौतें- 47,746
- पेरू: केस- 428,850 , मौतें- 19,614
- चिली: केस- 359,731, मौतें- 9,608
- स्पेन: केस- 335,602 , मौतें- 28,445
- कोलंबिया: केस- 317,651 , मौतें- 10,650