स्वतंत्रता दिवस पर CM रावत ने की 12 घोषणाएं, गैरसैंण में लहराया तिरंगा
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीच 74वां स्वतंत्रता दिवस सादगी से मनाया जा रहा है। इस बार मुख्य कार्यक्रम दून के परेड मैदान की बजाय पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ध्वजारोहण करने के बाद सलामी ली। इस अवसर पर सीएम रावत ने कहा कि इसबार का स्वतंत्रता दिवस अलग परिस्थितियों में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में करोना से पूरा देश लड़ रहा है। पीएम के साहसिक फैसलों का परिणाम है कि देश में कोरोना नियंत्रण की स्थिति में है। कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को मजबती देने के लिए एक बड़ा पैकेज दिया है, जिसमें हर तबका शामिल है। इस दौरान डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, महापौर सुनील उनियाल गामा और डीआइजी अरुण मोहन जोशी शामिल रहे। इससे पहले सीएम ने मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण किया। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी ध्वजारोहण कर देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित भी किया। इस दौरान सीएम ने गैरसैंण के लिए 12 घोषणाएं की। सीएचसी गैरसैंण में 50 बेड के सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल की स्थापना की जाएगी। अस्पताल में टेली मेडिसन की सुविधा दी जाएगी। भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में मिनी सचिवालय की स्थापना, क्षेत्र में पंपिंग पेयजल लाइन का निर्माण, भराड़ीसैंण-गैरसैंण में साइनेजेज लगाए जाएंगे। इसके अलावा भराड़ीसैंण-गैरसैंण क्षेत्र में जियो ओएफसी, नेटवर्किंग का विस्तारीकरण कार्य कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन, गैरसैंण में आठ कमरों के निर्माण की स्वीकृति दी जाएगी। गैरसैंण ब्लॉक में कृषि विकास के लिए कोल्ड स्टोरेज और फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना, बेनीताल को एस्ट्रो विलेज के रूप में विकसित करना, भराड़ीसैंण में ईको ट्रेल, ईको पार्क की स्थापना करना, जीआइसी भराड़ीसैंण में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण करना और राजकीय आइटीआई गैरसैंण का भवन निर्माण और उपकरणों के लिए धनराशि स्वीकृत की जाएगी।
राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी नेआत्मनिर्भर भारत का आह्वाहन किया है। हमारी युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ ही रोजगार के क्षेत्र में कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने की जरूरत है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवाओं को राज्य और देश के विकास के लिए संकल्प लेना चाहिए। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उत्तराखंड की परिश्रमी महिलाएं पूरे देश के लिए आदर्श हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में तैनात पुलिस कॉन्सटेबल शिव कुमार को पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ‘उत्कृष्ट सराहनीय सेवा सम्मान’ पदक से सम्मानित किया।
विधानसभा भवन में ध्वजारोहण, वीर सपूतों को किया याद
विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आइये हम सब संकल्प लें कि राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे।
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में ध्वाजारोहण
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर पार्टी नेता मौजूद रहे। इसके बाद प्रीतम सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों आरपी बहुगुणा और ओम कुमारी के आवास पर जाकर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
देश की एकता और अखंडता का लिया संकल्प
ऋषिकेश नगर निगम कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस सादगी के साथ मनाया गया। महापौर अनीता ममगाईं और मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने शहीद स्मारक पर शहीद स्तंभ और शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद यहां ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान महापौर ने देश की एकता और अखंडता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि देश वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है। प्रत्येक नागरिक को ऐसे समय में अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ मास्क का प्रयोग सबको करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम ऐसे समय में जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है। इस अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पार्षद लता तिवारी, रीना शर्मा, राधा रमोला, राकेश सिंह मियां, भगवान सिंह पवार, आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि निगम में बीते रोज सफाई निरीक्षक सचिन रावत की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर निगम प्रशासन ने कार्यक्रम में फेरबदल किया। सम्मान समारोह स्थगित कर दिया गया है।
साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संदेश और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए साइकिल चलाएं संदेश यात्रा का आयोजन किया गया। लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन से ऋषिकेश साइकिल कलर ने यह कार्यक्रम शुरू किया। साइकिल यात्रा सुबह पांच बजे हरिव्दार मार्ग पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से शुरू हुई। श्यामपुर पुलिस चौकी से इंद्रमणि बडोनी चौक, वहां से से दून तिराहे, घाट चौराहे से रेलवे रोड होते हुऐ अम्बेडकर चौक से तिलक मार्ग होते हुऐ पीडब्ल्यूडी में समापन हुई। साइकिल यात्रा में जयेंद्र रमोला, ज्योति शर्मा, नीरज शर्मा, अशोक नेगी, राजेश सूद आदि शामिल हुए।
व्यापार मंडल ने चंद्राचार्य चौक पर किया ध्वजारोहण
हरिद्वार में व्यापारियों ने चंद्राचार्य चौक पर स्वतंत्रता दिवस मनाया। चंद्राचार्य चौक पर ध्वजारोहण दौरान चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने किया। मृदुल कौशिक ने कहा कि जो सपना देश की आजादी में शहीद हुए वीरों ने देखा था, आज भारत को उसी राह पर चलना चाहिए। सभी को आपस में प्रेम और भाईचारे से रहना चाहिए।
शारीरिक दूरी ध्यान में रख ध्वजारोहण
डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस पर शारीरिक दूरी को ध्यान में रख ध्वजारोहण कार्यक्रम किए गए। डोईवाला विकासखंड में ध्वजारोहण के साथ पौधारोपण भी किया गया। वहीं, कोतवाली चीनी मिल, अस्पताल, सरकारी और अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों में झंडा फहराकर देश की अखंडता और एकता की शपथ ली गई।